गरीबों के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान, पैसा सीधा खाते में ट्रांसफर होगा-वित्ता मंत्री निर्मला सीतारमण

Date: 26/03/2020
444

नई दिल्‍ली: कोरोना संकट पर वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की नजर है. सरकार गरीबों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लिहाजा सरकार गरीबों के लिए सरकार 1लाख 70हजार करोड़ रुपये का पैकेज देने जा रही है. ये पैसा गरीबों के सीधे अकाउंट में भेजा जाएगा. किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने देंगे. हर गरीब को अगले तीन महीनों तक 5किलो अतिरिक्‍त अनाज मुफ्त से मिलेगा. यानी प्रधानमंत्री अन्‍न योजना के तहत 80करोड़ लाभार्थियों को ये लाभ मिलेगा. ये पीडीएस के तहत मिलने वाले राशन से अतिरिक्‍त सुविधा होगी. इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्‍टरों जैसे योद्धाओं का बीमा 50लाख का होगा. इस तरह 20लाख स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को ये बीमा कवर दिया जाएगा.

इससे 36 घंटे पहले भी वित्‍त मंत्री ने कुछ महत्‍वपूर्ण घोषणाएं की थीं

- अगर आपको Income Tax 31मार्च 2020को भरना था तो अब 30जून 2020तक भर सकते हैं. तारीख बढ़ाई गई है.

- अगर आपका आधार और PAN लिंक नहीं हुआ है तो अब 30जून 2020तक लिंक करा सकते हैं.

- विवाद से विश्वास योजना के तहत आपको अब 30जून तक 10 % एडिशनल टैक्स नहीं देना है उसके बाद देना है.

-अपील या कोई और विवाद के चलते आपको 20मार्च से 29जून तक मामला सैटल करना था उसके लिए अब 30जून लास्ट डेट है.

कोरोना का कहर: निर्मला सीतारमण की वो बातें जो इस संकट के बीच आपको थोड़ी राहत देंगी

- एडवांस टैक्स के देरी से पेमेंट के लिए 30जून तक का सैंपल करना था उसमें केवल 9%का ब्याज देना है बजाए 12%,18%के.

- GST देने वाले जिनका टर्न ओवर 5करोड़ सालाना है उनको GSTR-3B फाइल करना है वो 30जून 2020तक फाइल कर सकते हैं. उनको लेट पेनाल्टी नहीं देनी पडेगी.

--कंपोजीशन स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो इसे चुनने के लिए जून 2020तक समय बढ़ाया गया है. पेमेंट की लास्ट डेट भी जून 2020तक होगी.

- फाइनेंशिल सेक्टर में 3महीने की ढील दी गई है.

- डेबिट कार्ड वाले किसी और बैंक एटीएम से पैसे निकालेंगे तो उन्हें 3महीने तक कोई चार्ज नहीं देना होगा.

- डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर चार्ज कम देना होगा. खाते में मिनिमम बैलेंस रखने पर छूट होगी.

- कंपनियों को कॉरपोरेट मामलों में कई तरह की राहत दी है, जिनमें कई तरह के फॉर्म, रिपोर्ट भरने में सितंबर तक की छूट दी गई है.

- IBC नियमों के तहत कंपनियों के डिफॉल्ट की सीमा 1लाख रुपये से बढ़ाकर 1करोड़ की गई है. वही दिवालिया घोषित करने के नियम में ढील दी गई है.

- विदेश से झींगा मछली इंपोर्ट करने वालों का लाइसेंस अभी खत्म भी हो रहा हो तो 3 महीने तक वो इंपोर्ट करते रहेंगे. कंसाइनमेंट एक महीने लेट हो रहा हो तो भी मान्य होगा.

More News

national news in hindi
मोबाइल चोरी हो जाये तो तुरंत संचार साथी की ले मदद
तिथि : 09/02/2024
national news in hindi
बसंत पंचमी पर ड्रायफ्रूट और बसंती फूलों के मनमोहक श्रृंगार से सजे उज्जैन महाकाल
तिथि : 03/02/2025
national news in hindi
राहुल गांधी ने क्या कहा जिसपर भड़क गए मंत्री और लोकसभा स्पीकर
तिथि : 03/02/2025
national news in hindi
हैदराबाद मेट्रो की बड़ी कामयाबी, हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए 13 मिनट में पहुंचाया दिल
तिथि : 18/01/2025
national news in hindi
गुजरात से महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव, शीशे टूटे दहशत में यात्री
तिथि : 13/01/2025
national news in hindi
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से मेघालय और ओड़िशा के दो दिवसीय दौरे पर
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करेगी सरकार, मिलेगा इतने लाख तक का मुफ्त इलाज*
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
भुवनेश्वर में 3 दिन का प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
घने कोहरे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 60 उड़ानें प्रभावित
तिथि : 07/01/2025
national news in hindi
दिल्ली विधानसभा चुनाव - 5 फरवरी को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली मे अचार संहित...
तिथि : 07/01/2025