SN24 DESK - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खरगोन में लोकसभा चुनाव 2019 की अपनी आखिरी रैली को को संबोधित किया। उन्होने कहा कि मैंने प्रचार की शुरुआत मेरठ से की थी और आखिरी सभा में खरगोन में कर रहा हूं। 19 तारीख को जब आप वोट डालेंगे तो इतिहास रच रहे होंगे, आप लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने वाले हैं।पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के इन्हीं निर्माता के उत्साह का परिणाम है कि देश आज कश्मीर से कन्याकुमार और कच्छ से कामरूप पूरा देश कह रहा है अबकी बार मोदी सरकार। और 3-4 दिन से मैं सुन रहा हूं अबकी बार 300 पार। आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता को भरपूर जन समर्थन मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सैनिकों से विशेषाधिकार छीनने और देशद्रोह का कानून खत्म करने जैसे विषयों को लेकर जनता के बीच गई, जिसको देश ने ठुकरा दिया है। देश इस बात पर एकमत है कि जो लोग जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की पैरवी कर रहे हैं, उन्हें इस चुनाव में सज़ा दी जाए। मैं हमारे जनजातीय और आदिवासी समाज का आभारी हूं कि उन्होंने हमेशा के लिए कांग्रेस के झूठ और प्रपंच को नकार दिया है।
|