पुरुलिया में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर की जयंती है। मैं उन्हें नमन करता हूं, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ये मेरा सौभाग्य रहा कि आज के ही पवित्र दिन, गरीबों का जीवन बदलने वाली तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत, चार साल पहले हमने कोलकाता से ही की थी।
पीएम मोदी ने कहा कि गुरुदेव ने कहा था ऐसा भारत देखना चाहते हैं जहां मन भयमुक्त हो, और मस्तक सम्मान से उठा हो। लेकिन पहले कांग्रेस और कम्यूनिस्टों ने और अब दीदी ने गुरुदेव की शिक्षा को तार-तार कर दिया।वोट डालने तक के लिए यहां के मानुष को सोचना पड़ता है। राजनीतिक कार्यकर्ताओं की प्रचार करने पर हत्या कर दी जाती है। जय श्रीराम और जय मां काली, जय मां दुर्गा के उद्घोष करने वालों को जेल तक भेजने का डर दिखाया जाता है।
पीएम ने कहा कि मैं आपको आश्वासन देने आया हूं कि जिन घुसपैठियों को दीदी ने, टीएमसी ने अपना काडर बनाया है, उनकी चुन-चुन कर पहचान होगी। जो यहां हमारी बेटियों को परेशान करते हैं, हमारे सभ्य बंगाली मानुष को परेशान करते हैं, उनकी पहचान की जाएगी। जिन्होंने पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को गुंडातंत्र में बदला है, उनके दिन अब गिनती के रह गए हैं। पहला धक्का 23 मई को लगेगा और फिर दीदी की दमनकारी सत्ता का पतन शुरु हो जाएगा।
|