फाइल फोटो
पीएनबी घोटाले (PNB scam) के मुख्य आरोपी नीरव मोदी (nirav modi) को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। एएनआई ने ईडी (ED) के हवाले से यह जानकारी देते हुए बताया है कि अब उसे भारत लाने का प्रयास किया जाएगा। इससे पहले सोमवार को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। अब नीरव मोदी को पुलिस 25 मार्च तक लंदन में कोर्ट में पेश करेगी।