मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में सीएम पद संभालने वाले प्रमोद सावंत ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। कांग्रेस ने राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश किया था। जिसके बाद विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ। इस फ्लोर टेस्ट में प्रमोद सावंत ने बहुमत हासिल कर लिया। सावंत के पक्ष में कुल 20विधायकों ने वोट किया।बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों से चली कई घंटों की बैठक के बाद प्रमोद सावंत के नाम पर फैसला लिया था।19 मार्च को 11 मंत्रियों के साथ प्रमोद सावंत ने सीएम पद की शपथ ली थी। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदीन धावलीकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई गोवा के डिप्टी सीएम बनाया गया है।