भारत में भले ही कई जाति और धर्मों के लोग एक साथ रहते हों लेकिन जब कभी सीमा पर किसी जवान के खून की एक बूंद भी गिरती है तो देशवासियों का खून खौल उठता है। दो दिन पहले ही पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश शोक की लहर में डूब गया है। ऐसे में रिलायंस फाउंडेशन के मालिक मुकेश अंबानी ने भी इस आतंकी हमले के खिलाफ शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के प्रति पूरी कृतज्ञता दिखाते हुए उनके बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनकी नौकरी की पूरी जिम्मेदारी लेने की घोषणा कर दी है।
रिलायंस ने एक रिलीज जारी करते हुए घोषणा कि की पुलवामा में शहीद परिवारों के घर-खर्च की पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए रिलायंस फाउंडेशन बिल्कुल तैयार है। रिलायंस ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ के काफिले पर हुए बर्बर हमले को लेकर दुखी रिलायंस परिवार भारत के 1.3 अरब लोगों के साथ है। रिलायंस फाउंडेशन ने आगे कहा कि दुनिया की कोई भी आतंकी ताकत भारत की एकता को नुकसान नहीं पहुंचा सकती है। रिलीज में कहा गया है, 'राष्ट्रीय शोक की इस घड़ी में एक नागरिक के रूप में, और साथ ही एक कॉरपोरेट सिटीजन के रूप में, हम अपनी सशस्त्र सेनाओं और अपनी सरकार के साथ पूरी तरह हैं।
|