ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत की है. नेपियर में खेले गए पहले मैच में विराट की सेना ने कीवी टीम को 8 विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इसी के साथ ही भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी धरती पर 10 साल बाद वनडे मैच में जीत नसीब हुई है.भारत को कीवियों के खिलाफ न्यूजीलैंड में आखिरी जीत 11 मार्च 2009 को मिली थी, जब उसने हेमिल्टन में 84 रनों से जीत पाई थी. लेकिन, उसके बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में एक टाई समेत सारे मुकाबले गंवाए थे. 2014 के पिछले दौरे पर मेजबान न्यूजीलैंड ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 4-0 से मात दी थी. न्यूजीलैंड में कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. न्यूजीलैंड में छह वनडे मुकाबलों के बाद भारत को एक जीत नसीब हुई है.
|