आम चुनाव 2019 में अभी वक्त है। लेकिन राजनीतिक दल सभी सियासी समीकरणों पर काम कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एएनआई को विशेष साक्षात्कार दिया। पीएम नरेंद्र मोदी 2019 के आम चुनाव पर कहा कि ये लड़ाई मोदी या किसी अन्य के खिलाफ नहीं है। आने वाला आम चुनाव जनता बनाम गठबंधन के बीच होने जा रहा है। जनता की भावनाओं और आकांक्षाओं की मोदी सिर्फ आवाज हैं। कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये एक तथ्य है कि जिन लोगों ने परिवार के बारे में सोचा और दशकों तक देश की कमान संभाले रहे आज वो जमानत पर है। सबसे बड़ी बात है कि उन लोगों के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के मामले हैं। मोदी मैजिक पर उन्होंने कहा कि इसका अर्थ ये है कि वो लोग मानते हैं कि मोदी मैजिक थी।
पीएम मोदी ने देश के सामने सभी ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी। राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के पूरी होने के बाद ही अध्यादेश पर या किसी अन्य रास्ते पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है। पार्टी का स्पष्ट मत है कि इस विषय पर एक ऐसा फैसला सामने आए जो देश के सभी लोगों को स्वीकार्य हो।
आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत वजहों से उन्होंने इस्तीफा देने के लिए कहा था। वो पहली बार इस राज से पर्दा उठा रहे हैं कि उर्जित पटेल 6-7 महीने पहले से ही इस्तीफा देने की बात कर रहे थे। उनके इस्तीफे का राजनीति से लेना देना नहीं था। सच कहूं तो उनके ऊपर किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं था।
नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि यह झटका नहीं था। सरकार ने लोगों को एक साल पहले ही आगाह किया था कि काला धन रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पहले ये सामान्य धारणा थी कि आप पैसे जमा करें, पेनल्टी अदा करें और आपको राहत मिल जाएगी। लोगों को लगता था कि मोदी भी उसी तरह काम करेंगे। लेकिन सच ये है कि कुछ लोग ही स्वेच्छा से सामने आए।
कश्मीर में आतंकवाद और पाकिस्तान के रवैये पर पीएम मोदी ने बेबाकी से राय रखी। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी सीमापार से आतंकवाद का निर्यात हो रहा है। ये सोचना गलत होगा कि एक लड़ाई से पाकिस्तान सुधर जाएगा। ये सोचना बड़ी गलती होगी। पाकिस्तान को सुधारने में अभी और वक्त लगेगा।
नरेंद्र मोदी-अमित शाह की जोड़ी पर उन्होंने कहा कि दरअसल बीजेपी को जो लोग समझते हैं उन्हें पता है कि वो बूथ आधारित पार्टी है। बीजेपी किसी व्यक्ति से चलने वाली पार्टी नहीं है। हम एक विचार के आधार पर पैदा हुए थे और उसी विचार को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
|