कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दिल्ली में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने ने सूखा राहत फंड पर चर्चा की। इससे पहले उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और कोयला मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी। अपने इस दिल्ली दौरे के दौरान कुमारस्वामी ने राज्य से जुड़े अहम मुद्दों पर केंद्र से सहयोग के लिए बातचीत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत राज्यों के लिए क्षतिपूर्ति अवधि 2025 तक बढ़ाने की मांग की। इस सिलसिले में उन्होंने दलील देते हुए कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद राज्य का राजस्व घाटा बढ़कर 20 प्रतिशत तक पहुंच गया है। बता दें कि सभी राज्य जीएसटी लागू होने के पांच साल के लिए क्षतिपूर्ति के हकदार हैं, इस लिहाज से राजस्व क्षतिपूर्ति की व्यवस्था 2022 तक ही लागू है।
वहीं रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने रायचुर थर्मल पावर स्टेशन, बेल्लारी थर्मल पावर स्टेशन और यरमारस थर्मल पावर स्टेशन के लिए तत्काल कोयला आपूर्ति किए जाने की मांग की। बता दें कि इन सभी थर्मल पावर स्टेशनों में पिछले कुछ समय से कोयले की कमी है। इसके साथ ही कुमारस्वामी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बीदर से नांदेड़ की नई रेल लाइन के निर्माण पर भी चर्चा की।
|