लोकसभा चुनाव बहुत करीब है। ऐसे में सियासी पार्टियों अपने-अपने हिसाब से एक दूसरे के साथ गठबंधन करने में जुट गई हैं। एनडीए और यूपीए छोटे-छोटे दलों को अपने पक्ष में करने में लग गए हैं। कुछ पार्टियां गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस मोर्चा बनाने में जुट गई हैं। उधर भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस और किसान-मजदूर पार्टी के साथ मिलकर महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। सीटों पर भी समझौता हो गया है।
इसके बाद शरद पवार ने मंगलवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और उनके बेटे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि लोगों को गर्व होना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की नृसंश हत्या के बावजूद उनलोगों ने गरीबों की सेवा जारी रखी। शरद पवार ने इस दौरान गांधी परिवार पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि गुजरात में उनके मुख्यमंत्रित्व काल में जब निर्दोष लोग मारे जा रहे थे तो उन्होंने कुछ नहीं किया।
हालांकि राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर जब राहुल गांधी पीएम मोदी को घरने में लगे हुए थे तब शरद पवार ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के इरादों पर शक नहीं किया जा सकता है। पवार ने कहा था, 'मुझे निजी तौर पर लगता है कि लोगों के के दिमाग में पीएम मोदी की नीयत को लेकर कोई शक नहीं है।'
|