बाबा रामदेव ने सोमवार को अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में जितनी सामाजिक सहिष्णुता है, उतनी दुनिया के किसी देश में नहीं है और उन्हें (नसीरुद्दीन शाह) दुनिया घूमकर देख लेना चाहिए। बाबा रामदेव पतंजलि परिधान शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर मेरठ पहुंचे थे। बाबा रामदेव ने कहा कि हिंदुस्तान से बेहतरीन जगह नसीरुद्दीन शाह को दुनिया में खोजने से भी नहीं मिलेगी। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि देश से इतना प्यार, करियर और सम्मान हासिल करने के बाद अचानक कुछ लोगों को देश असुरक्षित लगने लगता है। ऐसे लोग गद्दार ही कहे जाएंगे। गौरतलब है कि अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने पिछले दिनों बुलंदशहर बवाल पर बयान जारी किया था, जिससे विवाद पैदा हो गया था।
कारवां-ए-मोहब्बत इंडिया नाम के यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर हिंसा और मॉब लिंचिंग की घटना पर चिंता जताते हुए कई अहम बातें कही थीं। नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि ये जहर फैल चुका है और दोबारा इस जिन्न को बोतल में बंद करना बड़ा मुश्किल होगा। खुली छूट मिल गई है कानून को अपने हाथों में लेने की। कई इलाकों में हम लोग देख रहे हैं कि एक गाय की मौत को ज्यादा अहमियत दी जाती है, एक पुलिस अफसर की मौत के बनिस्बत। उधर हनुमान जी, को लेकर राजनेताओं के बयान पर भी बाबा रामदेव ने कहा कि वैदिक काल में जन्म के आधार पर जाति व्यवस्था नहीं थी और हनुमान जी को जाति से जोड़ना अपने महापुरुषों का अऩादर है। योगगुरु बाबा रामदेव ने राममंदिर निर्माण को लेकर कहा कि राम हमारे प्राण है, उनका मंदिर बिना किसी भेदभाव, बिना किसी पक्षपात या बिना किसी खूनखराबे के बनना चाहिए।
|