गांवों और किसानों में अपनी साख नए सिरे से मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार कुछ खास करने की दिशा में गंभीरतापूर्वक सोच रही है। इसके तहत 'यूनिवर्सल बेसिक इनकम' और तेलंगाना के किसान मॉडल की संभावना पर विचार हो रहा है। केंद्र सरकार और बीजेपी को लगता है कि राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस जिस तरह किसानों से जुड़े मुद्दे को आक्रामक तरीके से उठा रही है, उसका अगर मजबूती से जवाब नहीं दिया गया तो आम चुनाव में इसका प्रतिकूल असर हो सकता है।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसानों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था और कृषि कर्जमाफी का वादा किया था। तीनों ही राज्यों में बीजेपी को सत्ता से रुखसत होना पड़ा। जाहिर है, कांग्रेस आगे भी किसानों के मुद्दों को आक्रमकता से उठाएगी। राहुल गांधी ने रविवार को पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती 'किसान दिवस' के मौके पर इसका संकेत भी दे दिया।
उन्होंने 'थैंक्यू फार्मर्स' हैशटैग के साथ ट्वीट किया, 'हमारे किसानों के आने वाले कल को सुरक्षित करने के लिए मैं वो हर कोशिश करने वाला हूं, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित बने। यह सिर्फ वादा नहीं है, कर्तव्य भी है मेरा। किसान दिवस के अवसर पर देश के किसानों को सलाम। आप हो तो हम हैं।'
|