फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए ट्वीट किया कि चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए हम भारत के विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान को याद करते हैं, खासकर किसानों के हितों की रक्षा करने में। उन्होंने आपातकाल का भी जमकर विरोध किया और हमारे लोकतांत्रिक ताने बाने को मजबूत करने का काम किया।
ट्वीट
गौरतलब है कि चौधरी चरण सिंह देश के पांचवें प्रधानमंत्री थे। वह किसानों की आवाज बुलन्द करने वाले प्रखर नेता माने जाते थे। गांव की एक ढाणी में जन्मे चौधरी चरण सिंह गांव, गरीब व किसानों के तारणहार बने। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गांव के गरीबों के लिए समर्पित कर दिया। इसीलिए देश के लोग मानते रहे हैं कि चौधरी चरण सिंह एक व्यक्ति नहीं, विचारधारा का नाम है।
|