जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में कुल 33चीजों से जीएसटी दरें घटाने पर फैसला हो गया है। 7आइटम को 28फीसदी की स्लैब से हटाकर 18फीसदी की स्लैब में लाया गया है। कांग्रेस नेता वी नारायणसामी ने कहा है कि 33आइटम पर जीएसटी घटाया गया है। साथ ही 7आइटम को 28%स्लैब से 18%पर लाया गया है। 26आइटम को 18%स्लैब से 12%पर लाया गया है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने दरें घटाने की बात कहीं थी। 33प्रोडक्ट पर जीएसटी दरें घटाकर 18%, 12%, 5%की गई है। साथ ही, टायर, वीसीआर, लीथियम बैटरी को 28फीसदी के दायरे से निकाल कर 18%पर लाया गया है।
पुड्डुचेरी मुख्यमंत्री नारायण सामी ने कहा है कि कुल 33आइटम्स की जीएसटी की दरों में कटौती पर सहमति बनी है। इसमें 7आइटम्स 28फीसदी से घटाकर 18या निचले स्लैब में लाया गया है। वहीं 27आइटम्स को 18फीसदी से घटाकर 12,5फीसदी या जीरो स्लैब में लाया गया। ये सभी आइटम्स आम आदमी के रोज़मर्रा के इस्तेमाल में आने वाली वस्तुएं हैं।
|