देश के कई राज्यों में मूर्ति गिराए जाने के कई मामले सामने आए है। मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय ने बुधवार को दूसरी एडवाइजरी जारी की। जिसमें कहा गया है कि मूर्ति को अगर किसी क्षेत्र में मूर्ति गिराई जाती है तो इसके लिए उस क्षेत्र के डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे। बता दें, गृह मंत्रालय की यह एक दिन में दूसरी एडवाइजरी है। इससे पहले गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को एक एडवाइजरी जारी की थी।
मंत्रालय ने इस एडवाइजरी में राज्य सरकारों को कहा था कि वह इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाएं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने टि्वटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं में शामिल व्यक्तियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। राज्य सरकारों को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
|