1जनवरी से आपका टीवी देखना और महंगा हो जाएगा। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने केबल चैनलों के शुल्क में काफी बढ़ोतरी कर दी है। नए नियमों के मुताबिक अब फ्री-टू एयर (एफटीए) चैनलों को देखने के लिए भी दर्शकों को पैसा खर्च करना पड़ेगा। नए नियम डीटीएच, केबल और ब्रॉडकास्टर्स पर लागू होंगे। नए लागू होने वाले नियमों के मुताबिक दर्शक जितने चैनल देखना चाहेंगे, उनको उतना ही पैसा देना होगा। डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स को प्रत्येक चैनल के लिए तय एमआरपी की जानकारी अपनी यूजर गाइड में देनी होगी। प्रत्येक डीटीएच कंपनी और केबल ऑपरेटर को यह नियम मानना होगा। नियम नहीं मानने पर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
इसका सबसे ज्यादा बोझ उन गरीब और गांव देहात में रहने वाले दर्शकों पर पड़ेगा, जो केवल फ्री-टू एयर चैनल देखते हैं। अभी दूरदर्शन के डीटीएच पर सभी चैनल देखने के लिए लोगों को पैसा नहीं देना पड़ता है। इसके साथ ही अन्य निजी कंपनियों के डीटीएच पर फ्री-टू एयर चैनल अभी तक आधी कीमत में देखने को मिलते हैं। इसके चलते पेड चैनलों की भी नई कीमत हो जाएगी। जहां गांव-कस्बों व छोटे शहरों में रहने वाले लोगों के लिए 200-250रुपये खर्च करने पड़ते हैं, वहीं अब यह बढ़कर 440रुपये हो जाएगा। अगर स्पोर्ट्स व एचडी चैनल्स देखने होंगे तो फिर 600रुपये खर्च करने होंगे। अगर दर्शक ए-ला-कार्टे बेसिस पर चैनल देखते हैं तो फिर उनको 800रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
चैनल देखने का ब्रेक-अप
पैकेज नाम-- हिंदी बेसिक पैकेज
बेसिक पैकेज (100एफटीए चैनल्स)-- 130रुपये (कर अतिरिक्त)
पे चैनल्स-- 184रुपये, नेटवर्क फीस-- 100रुपये, कुल फीस-- 440रुपये (कर सहित)
प्रीमियम पैकेज-- 600 रुपये, एचडी फीस-- 175रुपये
29से बंद हो जाएंगे कई पैकेज
सभी डीटीएच और केबल कंपनियों के फिलहाल चल रहे पैक 29दिसंबर से बंद हो जाएंगे। केबल ऑपरेटर्स और डीटीएच कंपनियों को अब एक समान ही पैक उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने होंगे। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक 29दिसंबर के बाद से लोगों को तीन प्लान के अंदर चैनल देखने को मिलेंगे।
सूत्रों के मुताबिक ब्रॉडकास्टर और डीटीएच व केबल कंपनियां एक बेसिक पैकेज, एक प्रीमियम पैकेज और एक प्रीमियम एचडी पैकेज लेकर के आएंगी। बेसिक पैकेज की कीमत 150से 200रुपये के बीच रहेगी। इसमें सारे फ्री-टू-एयर और कुछ एचडी चैनल्स भी शामिल होंगे। ग्राहकों को लिए 1रुपये से लेकर के 10रुपये तक प्रति चैनल चार्ज देना होगा। बेसिक पैक में ज्यादातर समाचार चैनल्स जैसे कि जी न्यूज, जी बिजनेस, WION, सीएनबीसी आवाज, सीएनएन न्यूज 18, सीएनएन इंटरनेशनल, इंडिया टुडे, रिपब्लिक टीवी, आज तक, एशियानेट न्यूज, सन न्यूज और टाइम्स नाउ शामिल हैं।
प्रीमियम पैक दो तरह का होगा। इसमें एसडी पैक के लिए 300-350रुपये और एचडी पैक के लिए 450-550रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि जो चैनल इस लिस्ट में शामिल नहीं होंगे, उनको देखने के लिए ग्राहकों को 19रुपये प्रत्येक चैनल के लगेंगे I
|