चेंजिंग इंडिया किताब के विमोचन के मौके पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि वो मीडिया से बात करने से कभी डरते नहीं थे। देश के सभी मुद्दों पर उन्होंने बेबाकी से राय रखी। ये बात अलग है कि उनके बारे में कहा जाता था कि वो मौन रहते थे। लेकिन आप देख सकते हैं कि मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी मीडिया से बात करने में, मीडिया के सवालों का जवाब देने में कतराते हैं। दरअसल मोदी जी के सामने सवालों की वो झड़ी है जिसका जवाब देना उनके लिए संभव नहीं है।
मनमोहन सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वो वरिष्ठ नेता होने के साथ साथ देश के पूर्व पीएम हैं। जब मनमोहन सिंह देश के पीएम थे तो वो बयान देते थे। लेकिन वो बयान किसी के आदेश पर आधारित होने के साथ दूसरे की भाषा होती थी और आज भी वो वही काम कर रहे हैं। मनमोहन सिंह को ये समझना चाहिए कि पीएम मोदी को किसी प्रांप्टर या स्क्रिप्ट या किसी निर्देशक की जरूरत नहीं होती है।
बता दें कि मंगलवार को चेंजिंग इंडिया किताब के विमोचन में खुद के बारे में बोलते हुए मनमोहन सिंह ने कहा था कि वो एक्सीडेंटल वित्तमंत्री और एक्सीडेंटल पीएम बने। लेकिन किसी भी मौके पर वो मीडिया के सामने जवाब देने से कतराने नहीं थे।
|