प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई को बड़ा तोहफा देते हुए कल्याण में दो मेट्रो कॉरीडोर परियोजना और सिडको आवासीय योजना की आधारशीला रखी। मंबई के लोगों की जिंदगी को रफ्तार देने के लिए पीएम ने कल्याण से- थाने-भिवंडी-कल्याण और दहिसर-मीरा-भायंदर रूट पर मेट्रो पर काम शुरू होने जा रहा है। वहीं सिडको सिडको आवासिय योजना से लोगों के घर को सपना पूरा होगा। महाराष्ट्र सरकार द्वारा सिडको के तहत सस्ते मकानों का निर्माण करेगा जिससे काफी लोग घर खरीद पायेंगे।
यहां देखें वीडियो http://www.samaynews24.com/videonews.aspx?id=1028
इन योजनाओं की आधारशीला रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई और थाने देश के वो क्षेत्र हैं जिसने देश को अपना सपना पूरा करने में सबसे ज्यादा मदद की है। पीएम न कहा कि देश के छोटे-बड़े शहरों से आने वाले लोगों ने यहां आकर कामयाबी पाई और देश को गौरवान्वित किया।यहां पर जन्म लेने वाले लोगों का दिल बहुत बड़ा है क्योंकि इन्होने अपने दिल में सबको जगह दी है।
थाने-भिवंडी-कल्याण और दहिसर-मीरा-भायंदर रूट मेट्रो लाइन का इंतजार मुंबई के लोगों को काफी समय से था। वही सिडको आवासीय योजना से सैकड़ों लोगों के घर का सपना पूरा हो पायेगा।
|