मुंबई के अंधेरी में स्थित ईएसआईसी (ESIC) कामगार अस्पताल में आग से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अभी तक लगभग 150 लोगों को बचाया जा चुका है. यह जानकारी आपदा प्रबंधन अधिकारियों की तरफ से दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं हुई हैं. एक बचाव वाहन और 16 एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों के अभी भी फंसे होने का अंदेशा है. राहत और बचाव अभियान जारी है.
मरने वाले में अधिकतर मरीज और कर्मचारी थे. बीएमसी आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी दी. आग शाम करीब सवा चार बजे लगी. आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है. यह आग एमआईडीसी इलाके स्थित पांच मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी. यह इलाका उत्तरी-पश्चिमी उपनगर का औद्योगिक केंद्र
|