पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी के नेता काफी उत्साहित हैं। यह उत्साह सोमवार को तब देखने को मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे तो बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इनके उत्साह का सबसे बड़ा कारण यह है कि त्रिपुरा में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वहां 25साल के वाम मोर्चे की सरकार को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस जीत में पीएम मोदी की अहम भूमिका बताया जा रही है। त्रिपुरा में जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बीजेपी और आरएसएस ने पिछले कुछ वर्षों में काफी मेहनत की। आरएसएस ने त्रिपुरा के आदिवासी इलाकों में माणिक सरकार की नाकामियों को उजागर करता रही और बीजेपी इस दौरान ब्लाक, तहसील और जिले स्तर पर अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत किया और जब चुनाव प्रचार की बारी आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सहित केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने धुआंधार प्रचार किया।
|