प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर करार प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने रेल कोच फैक्ट्री के सहारे कांग्रेस की पिछली सरकार पर हमला बोला और इसे उसकी कार्यशैली और अक्षमता का प्रतीक करार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां इशारों-इशारों में राफेल मामले की जिक्र करते हुए कहा, 'देश देख रहा है कि कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है जो हमारी सेनाओं को मजबूत नहीं होने देना चाहतीं। यहां के नेता की भाषा पर पाकिस्तान में तालियां बजती हैं।' इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रामचरित मानस की एक चौपाई के जरिये कांग्रेस पर कटाक्ष किया।
उन्होंने कहा, कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही दूसरो को देते हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसे लोगों के लिए देश का रक्षा मंत्रालय भी झूठा है, देश की रक्षा मंत्री भी झूठी हैं, भारतीय वायुसेना के अफसर भी झूठे हैं, फ्रांस की सरकार भी झूठी है, अब तो उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत भी झूठी लगने लगी है।' किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस को घेरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस के पास इस बात का क्या जवाब है कि वो 10साल तक सत्ता में रही, मगर क्यों उसने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं किया? इस बात का जवाब कांग्रेस कभी नहीं देगी और न ही उसका बनाया इकोसिस्टम उससे कभी यह जवाब मांगेगा।
एनडीए सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एमएसपी पर स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायबरेली पहुंचकर मॉर्डल रेल कोच फैक्ट्री का जायजा लिया। यहां उन्होंने इस फैक्ट्री में तैयार 900 रेल कोच और हफसफर एक्सप्रेस के रेक को हरी झंडी दिखाई।
|