प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। वह संगम भी जाएंगे, जहां पूजा-अर्चना कर गंगा आरती उतारेंगे। इसके बाद त्रिवेणी बांध स्थित मंदिर में बड़े हनुमान जी का दर्शन-पूजन करेंगे। मोदी के साथ गंगा पूजन में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि, महामंत्री महंत हरि गिरि सहित 13 अखाड़े के एक-एक सदस्य शामिल होंगे।
यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महंत नरेंद्र गिरि की हुई मुलाकात में लिया गया। महंत नरेंद्र गिरि ने मुख्यमंत्री आवास में योगी से मुलाकात की। वार्ता के संबंध में महंत ने बताया कि सीएम योगी ने कहा है कि कुंभ को लेकर प्रयाग में जितने कार्य चल रहे हैं, वह हर हाल में दिसंबर के अंत तक पूरे हो जाएंगे। कोई काम जनवरी के लिए नहीं टाला जाएगा।
महंत ने उन्हें बताया कि दिव्य व भव्य कुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद प्रशासन का पूरा सहयोग करेगा, लेकिन अखाड़ों को उपेक्षित करके कोई काम न किया जाए। योगी ने कहा है कि सारे काम अखाड़ों की सहमति पर किए जाएंगे। अखाड़ों के जो काम लंबित है, उसे भी शीघ्र पूरा कराया जाएगा।
|