लौह पुरुष और पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 68वीं पुण्यतिथि है। पटेल का कद भारतीय इतिहास में बहुत ऊंचा है और उन्हें देश के लौह पुरुष के रुप में जाना जाता है। दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी सरदार पटेल की ही है। सरदार पटेल का जन्म जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को हुआ था। वहीं इन्होंने 15 दिसंबर 1950 को इस दुनिया को अलविदा कहा था। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद कर ट्वीट किया।
देखें ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। उनके विचार, कार्य और भारत की एकता के लिए किए गए उनके सशक्त प्रयास पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। इसके अलावा बीजेपी के दूसरे अन्य बड़े नेताओं ने भी सरदार पटेल को याद कर नमन कियाI
|