मेघालय विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलने के बाद जोड़-तोड़ की राजनीति की तस्वीर अब साफ हो गई है। एनपीपी के कॉनराड संगमा राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। 6 मार्च सुबह 10.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।उन्होंने मेघालय के गर्वनर से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। संगमा ने अपने पास 34 विधायक होने का दावा किया है। बता दें कि राज्यपाल ने संगमा को सरकार बनाने का न्योता दिया था।नेशनल पीपल पार्टी (NPP) को राज्य में 19 सीटें मिली हैं। 6 सीटें जीतने वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) ने एनपीपी को समर्थन किया है। वहीं पीडीएफ की 4 और बीजेपी-एचएसपीडीपी की 2-2 सीटे हैं। उन्होंने भी एनपीपी को समर्थन दिया है। एक निर्दलीय विधायक ने भी एनपीपी को समर्थन दिया है।बता दें कि राज्य में 21 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है तो वहीं भाजपा 2 सीटों के साथ गठबंधन सरकार की कवायद में लगी थी। हालांकि कांग्रेस ने चुनाव परिणामों के बाद सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते गवर्नर को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था। लेकिन भाजपा ने क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के समीकरण तलाशने शुरू कर दिए थे, जिसके बाद वह राज्य में 6 मार्च को एनपीपी सरकार के गठबंधन का हिस्सा होगी।
मालूम हो कि 60 सीटों की विधानसभा में 59 पर चुनाव हुए थे जिसमें से कांग्रेस को 21, भाजपा को 2 और एनपीपी को 19 और यूडीपी को 6 सीटें मिली हैं।
|