फोटो न्यूज़ अजेंसी ANI
के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वह दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री बने हैं. सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति यानी टीआरएस की सरकार इस बार के चुनाव में 88सीटें हासिल की है. तेलंगाना के परिणाम कांग्रेस के लिए चौंकाने वाले हैं. इस बार के चुनाव में कांग्रेस को 21सीटें हासिल हुई हैं, जबकि एक सीट बीजेपी को हासिल हुई है|
119सदस्यों की विधानसभा में टीआरएस ने 90के करीब सीटें जीत कर सबको चौंका दिया है. केसीआर की यह जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि इस बार उन्हें चुनाव हराने के लिए महागठबंधन बनाया गया था. तेलंगाना में इसे महाकूटामि का नाम दिया गया और इसमें राजनीति के धुर विरोधी यानी तेलगू देशम पार्टी के चंद्रबाबू नायुडू और कांग्रेस एक साथ थे. इनके अलावा सीपीआई और तेलंगाना जनसमिति भी इसमें शामिल थी. लेकिन हुआ वही जो केसीआर ने सोचा था|
केसीआर ने इस जीत के साथ खुद को साउथ इंडिया के उन दिग्गज नेताओ की कतार में शामिल करा लिया जो जिनकी पॉपुलरिटी के किस्सों को भारतीय राजनीति के इतिहास में अहम जगह हासिल है|
|