कोहरे (Fog) की आशंका के चलते रेलवे (Indian Railway) ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों (Trains) को 13दिसंबर से 15फरवरी तक निरस्त कर दिया है। इसमें जनता एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, बरेली प्रयाग एक्सप्रेस, आगरा इंटरसिटी और डबल डेकर सरीखीं ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने 30ट्रेनें निरस्त की हैं, जबकि 25ट्रेनों के फेरे घटा दिए हैं। कई ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से भी चलाने का निर्णय लिया है।
15फरवरी तक ये ट्रेनें निरस्त
14265-14266जनता एक्सप्रेस
14307-14308बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस
14221-14222फैजाबाद-कानपुर इंटरसिटी
14235-14236वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस
14523-14524हरिहर एक्सप्रेस
14673-14674शहीद एक्सप्रेस
12179-12180आगरा इंटरसिटी
12583-12584लखनऊ जं.-आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेस
11109-11110लखनऊ जं.-झांसी इंटरसिटी
13257-13258दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण
14003-14004नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस
15209-15210सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
13119-13120सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस
इन ट्रेनों के फेरों में कमी
13239-13240पटना-कोटा एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन कम चलेगी। जबकि, ट्रेन 13237-13238पटना-कोटा एक्सप्रेस सप्ताह में पूर्व की
कुछ ट्रेनें जो तीन दिन चलेगी
13307-13308गंगा सतलज एक्सप्रेस और 15203-15204लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का एक फेरा घटेगा।
12225कैफियत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार आजमगढ़ और 12226प्रत्येक बुधवार दिल्ली से निरस्त रहेगी।
12331हिमगिरी एक्सप्रेस हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार और 12332जम्मूतवी से प्रत्येक गुरुवार नहीं चलेगी।
13005पंजाब मेल हावड़ा से प्रत्येक सोमवार एवं 13006अमृतसर से प्रत्येक गुरुवार नहीं चलेगी।
13151सियालदह एक्सप्रेस कोलकाता से प्रत्येक बुधवार और 13152जम्मूतवी से प्रत्येक शुक्रवार नहीं चलेगी।
13049डुप्लीकेट पंजाब मेल हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार और 13050अमृतसर से प्रत्येक गुरुवार निरस्त रहेगी।
15705चंपारन हमसफर एक्सप्रेस कटिहर से प्रत्येक गुरुवार एवं 15706दिल्ली से प्रत्येक शुक्रवार नहीं चलेगी।
11123-11124बरौनी-ग्वालियर-ग्वालियर मेल सप्ताह में दो दिन, 12595-12596सप्ताह में एक दिन नहीं चलेगी।
बदले हुए मार्ग से चलेगी पटना-कोटा
ट्रेन 13237/38-13239/40पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर-टूंडला-आगरा-मथुरा-भरतपुर की जगह कानपुर के रास्ते फर्रुख्खाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा होकर भरतपुर होकर गुजरेगी।
|