देश के 4 अहम मंत्रालयों रक्षा, वाणिज्य, विदेश और वित्त की बागडोर संभाल चुके देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज जन्मदिन है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, पद्म विभूषण से सम्मानित प्रणब दा का जन्म आज ही के दिन यानी कि 11दिसंबर 1935 को बंगाल के वीरभूम जिले में हुआ था। इस अवसर पर पीएम मोदी ने देश के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी को ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, प्रणब दा को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके राजनीतिऔर ज्ञान ने देश को तरक्की को प्रदान की। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों। मोदी ने ट्वीट किया, प्रणब दा को उनके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं। मैं उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।
पीएम मोदी ने लिखा, इतने लंबे सालों तक राजनीति और शासन के क्षेत्र में देश की सेवा करने के लिए हम उनके बहुत आभारी हैं। देश को उनकी बुद्धिमत्ता से काफी फायदा हुआ है।
|