नरेन्द्र मोदी फाइल फोटो
विधानसभा चुनावों में आ रहे रुझानों में बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन नहीं है। राजस्थान के साथ साथ मप्र और छत्तीसगढ़ में उसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक दिख नहीं रहा है।ऐसे में पीएम मोदी बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। इस बैठक में बीजेपी के सभी प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है। माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा चुनावों के नतीजों पर चर्चा हो सकती है। बीजेपी के हाथ से राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता जाती दिख रही है। वहीं मध्यप्रदेश में मुकाबला कांटे का बना हुआ है। तेलंगाना में भी बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख नहीं रही है।
मिजोरम में भी उसे उम्मीद थी कि वह सत्ता में भागीदारी कर सकेगी, लेकिन वहां पर पार्टी के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है। बीजेपी के लिए सबसे बड़ा झटका छत्तीसगढ़ को माना जा रहा है। यहां पर 15साल के बाद बीजेपी अपनी सत्ता गुमाती दिख रही है। जाहिर है ऐसे में कोर ग्रुप की मीटिंग का मुख्य एजेंडा विधानसभा चुनावों के नतीजे रहेंगे। इन परिणामों का असर देश की राजनीति पर भी पड़ेगा। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। करीब ढाई महीने बाद लोकसभा चुनावों का ऐलान भी संभवत: हो सकता है. ऐसे में इन चुनावों के परिणाम पर भी असर डाल सकते हैं।
|