राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के बूथ संख्या 163 पर पुर्नमतदान संपन्न हो गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सुबह आठ बजे से पांच बजे तक पुर्नमतदान कराया गया। भारतीय चुनाव आयोग ने यहां शून्य वोट दर्ज होने पर राज्य चुनाव आयोग को फिर से मतदान कराने के निर्देश दिए थे। सोमवार को हुए पुनर्मतदान में 86.92 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदान केंद्र संख्या 163, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, 18 बीबी में पुनर्मतदान कराया गया।
करणपुर विधानसभा सीट के बूथ संख्या 163 पर पीठासीन अधिकारी ने गलती से क्लियर का बटन दबा दिया था जिससे वोट गायब हो गए और मतदान शून्य हो गया था।अधिकारी मॉक पोल के वोट भी डिलीट करना भूल गए थे। क्लियर बटन दबने के बाद पीठासीन अधिकारी ने वीवीपैट की पर्चियों को भी एक लिफाफे में दिया था, जो चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है।
पुनर्मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अधिकारी के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई की हो सकती है। 1993 के चुनाव में 25 विधानसभा क्षेत्रों के 87 मतदान केंद्रों और 1998 में 19 विधानसभा क्षेत्रों के 44 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था। वहीं 2003 में 22 विधानसभा क्षेत्रों के 41 मतदान केंद्रों पर और 2008 में हुए विधानसभा आम चुनाव में 24 विधानसभा क्षेत्रों के 130 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ।
|