फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत तक रायबरेली का दौरा कर सकते हैं। बतौर प्रधानमंत्री यूपीए चेयरपर्सन और सांसद सोनिया गांंधी के गढ़ रायबरेली में यह उनका पहला दौरा होगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 15दिसंबर के बाद पीएम मोदी का यह दौरा कभी भी हो सकता है। पीएम मोदी के रायबरेली दौरे की चर्चा तब हो रही है जब बीजेपी सोनिया और राहुल के गढ़ रायबरेली, अमेठी में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
यूपी बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि मोदी यहां स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री और प्रस्तावित एम्स का दौरा करने के साथ जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय शनिवार को रायबरेली पहुंचे थे। माना जा रहा है कि पीएम के दौरे से पहले वह यहां तैयारियों का जायजा लेने आए थे। प्रदेश के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री महेंद्र सिंह मोदी की प्रस्तावित रैली के लिए रविवार को जमीन देखने पहुंचे। हालांकि पीएम के दौरे की तारीख अभी फाइनल नहीं है।
|