प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुमेरपुर में आम सभा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में चुनाव तो हार चुकी है, अब वो लोग इस फिराक में लगे हैं कि इस हार का ठीकरा नामदार के सर पर ना फूटे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमारा मंत्र होना चाहिए कि मेरा पोलिंग बूथ और सबसे सबसे मजबूत पोलिंग बूथ, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का फैसला राजस्थान की जनता ने कर लिया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने यहां नैशनल हेराल्ड और अगुस्टा-वेस्टलैंड घोटाले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, '2014 में मेरी सभाओं में आपने सुना होगा। मैंने कहा था हेलिकॉप्टर कांड। हजारों करोड़ का घोटाला हुआ था कि नहीं हुआ था। देश में वीवीआईपी हेलिकॉप्टर और वह चिट्ठी तो मालूम होगी। मैडम सोनिया जी की चिट्ठी है। वीवीआईपी हेलिकॉप्टर। 'कांग्रेस के काल में तुम भी लूटो मैं भी लूटूं, यही खेल चलता रहा। आज आपने अखबारों में पढ़ा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्णय लिया।'कल सुप्रीम कोर्ट भारत सरकार जीत गई। कोर्ट ने कहा कि उनकी सारी फाइलें खोलने का भारत सरकार को हक है। उनकी सरकार के समय सारी फाइलें बंद थी। मां-बेटे की फाइलें बंद थीं। उन्होंने जो लिखकर दिया अधिकारी उसी पर काम करते रहे। मैंने कहा इसे ठीक करो। आज उन लोगों को कोर्ट तक जाना पड़ा।'
यहां देखें वीडियो www.samaynews24.com/videonews.aspx?id=1026
पीएम मोदी ने कहा, 'उनके समय में बहुत रागदरबारी हुए जिन्होंने सिर्फ 3 पीढ़ी मलाई खाई थी। एक चायवाला उनको अदालत के दरवाजे पर ले गया। ये ईमानदारी की जीत है। ये लोग जमानत पर बाहर निकले हैं।' पीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि इस नामदार को अपनी पार्टी के लोगों का नाम नहीं पता है। इसे युग नहीं पता। कौन किस युग में हुआ इसे कुछ समझ नहीं है। इसने कल अपनी ही पार्टी के नेता कुंभाराम का नाम कुंभकरण कह दिया। मैं इसे चुनौती देता हूं कि ये अपनी पार्टी के लोगों का नाम या इसकी पार्टी के अब तक मुखिया कौन रहे हैं, वो भी बता दें बिना कागज पढ़े तो मैं समझ जाउं। क्या ऐसे लोगों के हाथों में राजस्था न दिया जा सकता है।
|