प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पाली जिले के सुमेरपुर शहर के सीणत तालाब के समीप स्थित मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बुधवार दोपहर 12 बजे पीएम मोदी उदयपुर में चुनावी सभा कर सुमेरपुर पहुंचेंगे। वे यहां पर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम पद के उम्मीदवार के रुप में मोदी ने वर्ष 2013 में भी विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सुमेरपुर में सभा को संबोधित किया था। उस चुनाव में भाजपा को पाली, जालोर तथा सिरोही की कुल 14 में से 13 सीटों पर विजयी हासिल हुई थी।
29 नवंबर, 2013 को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बतौर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी ने सुमेरपुर में सिणत तालाब के पास स्थित मैदान में चुनावी सभा में यूपीए की केंद्र व राज्य में कांग्रेस शासित राज्य सरकार को पानी के मुद्दे पर घेरकर मारवाड़-गोड़वाड़ के मतदाताओं का दिल जीता था । सरदार सरोवर बांध से पानी जवाई बांध में दिलाने का वादा किया था । वर्ष 2013 में राजस्थान विधानसभा के चुनावी प्रचार का समापन नरेंद्र मोदी ने सुमेरपुर में ही किया था। आज भी चुनावी प्रचार का अंतिम दिन है। फर्क है तो बस इतना कि उस समय मोदी पीएम इन वेटिंग थे और अाज पीएम पद से संबोधन देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सुमेरपुर के सिणत तालाब के पास मैदान में चुनावी सभा लेंगे। सभा में पाली, जालोर व सिरोही जिले से लोग भाग लेंगे। पीएम की सभा स्थल पर 2 हजार के करीब सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। आईजी संजीव नार्जरी के साथ पाली एसपी राहुल प्रकाश, सिरोही एसपी जय यादव व जालोर एसपी विकास शर्मा मंगलवार शाम से सुमेरपुर में डेरा डाले हुए है।
|