प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के सीकर में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने भाषण की शुरूआत ही राहुल गांधी पर तंज करते हुए किया। उन्होंने कहा कि इस नामदार ने फतवा जारी किया है कि मोदी को सभा का संबोधन भारत माता की जय कहकर नहीं करना चाहिए। पीएम मोदी ने राहुल पर बरसते हुए कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए, वो होते कौन हैं मेरे मुंह से भारत माता का जयकारा छीनने वाल। पीएम मेादी ने राहुल को कहा कि आप व्यक्तिगत रूप से जो भी हों पर अभी एक पार्टी के मुखिया के पद पर आसीन हैं। आप अपनी हल्की बातों से सालों पुरानी पार्टी कांग्रेस की इज्जत इस तरह से तार तार न करें।
उन्होंने कहा कि इस नामदार के मन में ऐसी बात आती ही क्यों है। दरअसल कुछ दिनों पहले कांग्रेस का एक वीडियो आया था जिसमें कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के भारत माता की जय बोलने पर उसे रोक कर कहा गया कि वो सोनिया की जय बोलें। इस कांगेस का चरित्र ही यही है। पीएम मोदी ने कहा कि सीकर यानी शौर्य, सौन्दर्य, शिक्षा और संस्कार। मुझे यहां आकर इस धरती पर बहुत गर्व हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह शूरवीरों की धरती है। लेकिन कांग्रेस आए दिन सेना का अपमान करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके एक वोट ने बेटियों की जिंदगी बचा ली। मैं वसुंधरा जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाया कि बलात्कारियों को कम समय में सजा का प्रावधान किया।
यहां देखें वीडियो http://www.samaynews24.com/videonews.aspx?id=1024
उन्होंने कहा कि सोने का चम्मच लेकर जो पैदा हुए हैं, उन्हें ये कहां पता होगा कि खेत में नंगे पैर चलने पर दर्द होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब नामदारों ने किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की थी तब कर्ज था छह लाख करोड़ रुपये लेकिन माफ किया सिर्फ 58 हजार करोड़ रुपये। उन्होंने कहा कि इसमें जब सीएजी ने जांच की तो सामने आया कि 35 लाख किसान जिन्हें रुपये मिले, उनके पास कोई कर्ज नहीं था।
|