विधानसभा चुनाव के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हनुमानगढ़ आएंगे। खास बात ये है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी पीलीबंगा आए थे और जनसभा को संबोधित किया था। पीएम बनने के बाद वे पहली बार हनुमानगढ़ आ रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा टाउन के नए बाइपास पर स्थित दशहरा ग्राउंड के पास होगी। प्रोटोकॉल के मुताबिक इस ग्राउंड में तीन हैलीपैड बनाए गए हैं।
जानकारी मिली है कि पीएम मोदी का मंच 24गुणा 56फीट का बना है। इसमें बीस व्यक्तियों के बैठने की विशेष अनुमति दी गई है। प्रधानमंत्री सुबह 10:20बजे सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। 10: 25बजे वहां से प्रस्थान के बाद 10: 50हनुमानगढ़ टाउन हेलीपेड पहुंचेंगे। 10: 55बजे हेलीपेड से सड़क मार्ग द्वारा सभास्थल पर 11: 00बजे पहुंचेंगे। 11:00से 11:45बजे सभा को संबोधित करेंगे। 11: 50बजे सभा स्थल से प्रस्थान करेंगे सड़क मार्ग से, 11: 55पर हेलीपेड पहुंचेंगे। 12: 00 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 12:25 बजे सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। जिसके बाद 2.45 बजे सीकर और 4.50 बजे जयपुर में सभा करेंगे।
|