प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के जोधपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को झूठ की यूनिवर्सिटी बताया। पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने राहुल गांधी के उस हमले का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी का हिन्दुत्व का पता नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव इस पर नहीं बिजली, पानी और सड़क पर लड़े जाने चाहिए।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गांधी जी को और उनकी स्वच्छता की शिक्षा को भुला दिया क्योंकि उनको मालूम था कि ये फकीर गांधी लोगों को याद रहेंगे तो ये नामदार गांधी को कौन याद रखेगा।जब दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग का 'ग' मालूम नहीं था, जब दुनिया को पर्यावरण क्या होता है उसका 'प' भी नहीं मालूम था तब सदियों से इस राज्स्थान के विश्नोई समाज ने पर्यावरण की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने 4 साल में 9 करोड़ शौचालय बनाए। ये छोटा आंकड़ा नहीं है। वसुंधरा सरकार ने भी 80 लाख से ज्यादा शौचालय का निर्माण किया।
यहां देखें वीडियो http://www.samaynews24.com/videonews.aspx?id=1023
पीएम ने कहा कि हिन्दुत्व के ज्ञानी नामदार महोदय - जब आपकी माता जी दिल्ली में सरकार चलाती थी, तब यूपीए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित में कहा था कि भगवान राम का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है, क्या आप इससे सहमत हैं? कांग्रेस के लोग इस फिराक में हैं कि झूठ बोलकर उनकी गाड़ी चल देगी तो मैं विश्वास से कहता हूं कि इनके सपने हिन्दुस्तान के हर राज्य में चूर-चूर हो गए हैं यहां पर भी वही हाल होने वाला है।
|