प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा को उनके 58वें जन्मदिन की बधाई दी है और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा है कि नड्डा जमीन से जुड़े रहने की अपनी प्रकृति कारण मशहूर हैं। टॉप क्वालिटी वाली और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं की गरीबों तक पहुंच बनाने के लिए वह कठिन परिश्रम कर रहे हैं। जगत प्रकाश नड्डा भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं। जगत प्रकाश नड्डा का ताल्लुक भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य से है। अपनी काबिलियत के दम पर जगत प्रकार नड्डा ने आज बीजेपी पार्टी में अपना एक ऊंचा कद बनाया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30नवंबर से 1दिसंबर तक जी-20समिट में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने वहां दुनियाभर के बड़े-बड़े नेताओं से मुलाकात की।
समिट के दौरान मोदी फीफा अध्यक्ष जियानी इंफैनटिनो से भी मिले। इंफैनटिनो ने उन्हें नीले रंग की फुटबॉल जर्सी तोहफे में दी, जिसके पीछे की तरफ जी 20 और मोदी लिखा था। पीएम मोदी अर्जेंटीना में जी-20 सम्मेलन में शिरकत के बाद आज देश वापस लौटेंगे।
|