आज यानी 28नवंबर को मध्य प्रदेश की 230सीटों और मिजोरम में 40सीटों पर विधानसभा चुनावों की वोटिंग हो रही है । छत्तीसगढ़ में पहले ही चुनाव हो चुके हैं । अब बचे हैं राजस्थान और तेलंगाना। यहां सात दिसंबर को वोटिंग होनी है । इन दोनों राज्यों में राजनीतिक दलों के दिग्गज अपने चुनावी प्रचार के जरिए पार्टी को बढ़त दिलाने की कोशिश में लगे है।
आज राजस्थान में चुनावी प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दिगग्जों की जमात जुट रही है । आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ रैलियां करेंगे । इसके अलावा कुछ बीजेपी मिनिस्टर भी राज्य में रहेंगे । पीएम मोदी आज सुबह 11बजे नागौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद दोपहर ढाई बजे के तकरीबन भरतपुर में रैली करेंगे । मोदी अब तक अलवर, भीलवाड़ा, कोटा और बेणेश्वर धाम में रैलियां कर चुके हैं । पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश और मिजोरम की जनता से उत्साह के साथ चुनावों में भाग लेने का और भारी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है ।
|