भारत के बाद आज पाकिस्तान में करतारपुर कॉरीडोर के शिलान्यास का कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री इमरान खान आज करतारपुर कॉरिडोर के पाकिस्तान वाले हिस्से की आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2।30बजे होगा।
इस उद्धाटन समारोह के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू की भी न्यौता दिया है और सिद्धू वहां पहुंच चुके हैं। कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए अमरिंदर सिंह और सुषमा स्वराज को भी पाकिस्तान ने आमंत्रित किया था। नवजोत सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं भारत सरकार की तरफ से इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और हरसिमरत कौर बादल जाएंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कार्यक्रम में शामिल होने के लेकर कहा, '28नबम्बर को गुरू नानक जी के वास्ते मैं कांटों के रास्तों पर चलकर पाकिस्तान जा सकता हूं। मैं तो सिख हूं और हम तो झप्पी के लिए जाने जाते हैं ऐसे में जनरल बाजवा से झप्पी भी काम कर गई। मैं तो उसकी झप्पी करूंगा जो मेरे नानक के वास्ते हैं।'
सोमवार को ही डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब गलियारा का भारत की सरजमीं में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आधारशिला रखा था। इस कॉरिडोर के निर्माण से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में रावी नदी के तट पर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में मत्था टेक सकेंगे।
|