मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018के तहत राज्य की 40सीटों पर आज सुबह वोटिंग शुरू हो चुकी है। जिसमें राज्य के 7।70लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें वोटो की गिनती 11दिसंबर को होगी। मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है जिसमें युवा और बुजुर्ग लोगों की बढ़चढ़ कर भागीदारी देखी जा रही है। ऐसा ही एक फोटो आया है कन्हमन मतदान केंद्र से जहां एक बेहद बुजुर्ग महिला अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं।
इससे पहले मंगलवार को चुनाव आयोग ने एक बयान जारी कर कहा था कि राज्य में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने की तैयारियों के बारे में बताया था। मिजोरम में पिछले 10सालों से कांग्रेस सत्ता में है। पांच बार सत्ता का स्वाद चक चुके कांग्रेस नेता लालथनहलवा के नेतृत्व में एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में बनी रहना चाहेगी।
मिजोरम का ये चुनाव भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पूर्वोत्तर का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां बीजेपी या उसके गठबंधन वाली सरकार नहीं है। राज्य की आबादी लगभग 10 लाख है जिसमें से 7.70 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड वोटर हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 में से 34 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया था।
|