जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि इसमें दो जवान घायल भी हुए हैं। आपको बता दें कि पिछले 2हफ्ते में सुरक्षाबलों ने 20आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों में आतंकी संगठन लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर भी शामिल हैं। इससे पहले मंगलावर को कुलगाम और पुलवामा में अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3आतंकवादियों को ढेर किया था।
जानकारी के मुताबिक कश्मीर घाटी में इस साल ऑपरेशन ऑलआउट के तहत 226आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। इससे पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है। 2017में 213आतंकवादी ऑपरेशन ऑलआउट में मारे गए थे।हालांकि इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 25नवंबर 2018तक सुरक्षा बलों के 56जवान शहीद हुए हैं। पिछले साल अलग अलग ऑपरेशन के दौरान 59जवान शहीद हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक इस साल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों ने कश्मीर के 178 स्थानीय युवाओं को बरगला कर उन्हें आतंकी संगठनों में शामिल किया है। पिछले साल 128 स्थानीय युवाओं को आतंकी संगठनों में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि अक्टूबर में सबसे ज्यादा 33 स्थानीय युवा आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं।
|