निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को 16 राज्यों की 58 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। संसद के उच्च सदन की 16 राज्यों में खाली हो रही 58 सीटों के लिये निर्वाचन प्रक्रिया पांच मार्च को चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी। निर्वाचन आयोग ने बताया कि इन सीटों के लिए मतदान 23 मार्च को होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी। आयोग द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक 13 राज्यों से 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल आगामी दो अप्रैल को, दो राज्यों (उड़ीसा और राजस्थान) से छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल तीन अप्रैल और झारखंड से दो सदस्यों का कार्यकाल तीन मई को समाप्त हो रहा है। इनमें उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 10 सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है। वहीं महाराष्ट्र और बिहार से छह-छह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से पांच-पांच तथा गुजरात और कर्नाटक से चार चार सदस्यों का कार्यकाल इसी दिन पूरा होगा.
जिन प्रमुख सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उसमें केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा, थावरचंद गहलोत और रामदास अठावले शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग ने द्विवार्षिक चुनावों के अतिरिक्त केरल से राज्यसभा सीट का उपचुनाव भी कराने की घोषणा की। यह सीट पिछले साल सांसद वीरेंद्र कुमार की इस्तीफे के कारण खाली हुई है। वीरेंद्र कुमार का कार्यकाल अप्रैल 2022 के अंत में खत्म होना था।
|