सिंगरौली (बैढ़न) कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खमरिया निवासी सत्यनारायण सिंह के नाम पर ऋण निकालकर हजम करने वाले अनिल उर्फ बबलू विश्वकर्मा प्रदुमन साहू तथा सरजू सिंह के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है । एसपी विनीत जैन के निर्देश पर प्रभा किरण किरो DSP अजाक के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 409 ,120 बी एवं 3/(2_5) एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है ।तत्संबंध में डीएसपी शूस्री किरो ने बताया कि आरोपीगण पांचवी आठवीं तक ही पढ़े लिखे हैं बावजूद इसके अत्यंत शातिर दिमाग के हैं,तहसीलदार, पटवारी, एसडीएम के हस्ताक्षर बड़ी आसानी से कर लेते हैं। वही उनके कब्जे से पुस्तिका खसरा खतौनी के कागजात सहित कंप्यूटर प्रिंटर बाईक भी जप्त किए गए हैं। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक सुनील विश्वकर्मा, विनोद मिश्रा, शिवाकांत बागरी, अरुण दुबे, ज्ञानेश्वर पटेल, धर्मराज रावत, त्रिभुवन यादव, गजराज सिंह, राजेश मिश्रा, दीप नारायण कि मेहनत मशक्कत उल्लेखनीय रही।
जिले में सैकड़ों हुए हैं ठगी के शिकार
शहर से सुदूर विभिन्न बैंकों में आदिवासियों को ऋण दिलाने के नाम पर लाखों कि राशि हजम करने वाले एक गिरोह का पता चला है जो पुलिस के नजर में है शिकायतें मिलते ही आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने कि तैयारी है।
बैंक प्रबंधक भी हैं मामले में शामिल
इस तरह कि हेराफेरी में कुछ बैंक शाखा प्रबंधकों के नाम सामने आ रहे हैं तथा उन पर शीघ्र ही कानून का शिकंजा कसेगा।
|