पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के वकील ने पीएनबी को ही आरोपी बताया है। वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि पीएनबी व्यवसायिक लेनदेन को घोटाला बता रहा है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि नीरव मोदी भगोड़े नहीं है। बीती रात मीडिया से बात करते हुए विजय अग्रवाल ने कहा, 'इस पूरे मामले की जानकारी पीएनबी को हमेशा से थी, सबकुछ उनकी जानकारी में हुआ है।अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक ने इस मामले में करोड़ों रुपये की रिश्वत ली है, जिस बात को वो मान नहीं रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये कारोबार में होने वाला लेनदेन था और इसे फिजूल में फ्रॉड कहा जा रहा है।
भगोड़े नहीं हैं नीरव मोदी
फरार माने जा रहे नीरव मोदी के वकील का कहना है कि वो कहीं भागे नहीं हैं। उन्होंने कहा, वो वैश्विक व्यापार के लिए गए हुए हैं। वो अपनी 5000 करोड़ की संपत्ति छोड़कर क्यों भागेंगे। जब ये मामला सामने आया वो पहले से ही बिजनेस के सिलसिले में विदेश में थे। उनका परिवार अक्सर विदेश जाता रहता है। साथ ही केस को आगे बढ़ने को लेकर अग्रवाल ने बोला कि जब सीबीआई चार्जशीट फाइल कर देगी तब हम सभी मुद्दों को लेकर रणनीति बनाएंगे।
नहीं हुआ है 11400 करोड़ का घोटाला
आपको बता दें कि पीएनबी ने दो मामले दर्ज करवाए हैं, एक मामला हीरा व्यापारी पर 11400 करोड़ का है और दूसरा मामला उनकी कंपनी गीतांजलि जेम्स पर 280 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ है। हालांकि विजय अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में राशि को बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है। उन्होंने कहा, अभी तक मामला 280 करोड़ का है जो बढ़कर 5000 करोड़ हो सकता है। मुझे नहीं पता मीडिया इसे 11400 करोड़ क्यों बता रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले विजय अग्रवाल ने कहा था कि उनके क्लाइंट निर्दोष साबित हो जाएंगे। अग्रवाल ने मंगलवार को कहा ता कि 2जी और बोफोर्स की तरह ही ये केस भी ध्वस्त हो जाएगा। विजय ने मीडिया से बात करते हुए बोला था कि जांच एजेंसियां और मीडिया बस शोर मचा रहे हैं लेकिन कोर्ट के सामने कोई उन्हें दोषि साबित नहीं कर पाएगा। मुझे यकीन है कि नीरव मोदी कोर्ट में दोषी साबित नहीं होंगे।
|