दक्षिण भारत के सुपर स्टार कमल हासन ने बुधवार को अपनी राजनीतिक पारी शुरू करते हुए नई पार्टी का ऐलान किया. मदुरै में एक जनसभा में 'मक्कल निधि मय्यम' नाम से पार्टी बनाने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के झंडे का भी लोकार्पण किया. पार्टी की घोषणा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मंच पर मौजूद थे.कमल हासन ने कहा कि वह भाषण देने की बजाय जनता से सुझावों की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों से सहयोग के साथ-साथ सुझाव भी चाहेंगे ताकि आज के राजनीतिक दौर में उनकी पार्टी उदाहरण पेश कर सके.
पार्टी की घोषणा से पहले कमल हासन सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित घर गए. उन्होंने पई करुंभ स्थित कलाम के स्मारक का भी दौरा किया. उन्होंने कहा कि सभी को अच्छी शिक्षा, भ्रष्टाचार मुक्त समाज और समाज से जाति-धर्म के खेल को रोकना ही उनकी विचारधारा है.उन्होंने कहा कि लोग पूछते हैं कि मय्यम क्या है, मैं दक्षिणपंथी हूं या वामपंथी? इसलिए मैंने मय्यम नाम रखा है, जिसका मतलब होता है केंद्र, आपस में जुड़े हुए 6 हाथ देश के 6 राज्यों को दर्शाते हैं और हाथों के बीच एक स्टार यहां की जनता को प्रदर्शित करता है.
कमल हसन द्वारा नई पार्टी की घोषणा के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे
पार्टी की लॉन्चिंग पर मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियों को ही नकार कर उन्हें 70 में से 67 सीटों पर विजयी बनाया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह ही जोश तमिलनाडु की जनता में देखने को मिल रहा है और उन्हें लगता है कि तमिलनाडु की जनता दिल्ली का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी.
|