मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हजारों करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले पर केंद्र पर हमला जारी रखते हुए सोमवार को दोहराया कि मनी लॉन्ड्रिंग के ऐसे मामलों में दूसरे बैंक भी शामिल हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर ऐसे दोषी बैंक के शीर्ष अधिकारियों को बचाने का भी आरोप लगाया। ममता बहरमपुर में एक रैली को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सब कुछ जानती है। घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक के अलावा दूसरे बैंक भी शामिल हैं और केंद्र सरकार उनके शीर्ष अधिकारियों को बचा रही है। इस बात का पता लगाना जरूरी है कि आखिर उन अधिकारियों को बचाने वाले कौन लोग हैं। ममता ने दावा किया कि इस घोटाले की जमीन नोटबंदी के साल भर पहले ही तैयार की गई थी। नोटबंदी के एक साल पहले इसकी योजना बनी थी। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक व कई अन्य बैंकों में रहस्यमय तरीके से लोगों की नियुक्तियां की गईं। इस बात के दस्तावेजी सबूत हैं और सबूत कभी झूठ नहीं बोलते। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने ट्वीट में इस घोटाले की गहन जांच की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि उक्त घोटाले में कई बड़ी मछलियां शामिल हैं। इन सबको कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए।