5000 करोड़से भी अधिक घोटाले के मामले में रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी पर सीबीआई का शिकंजा कस गया है। कोठारी पर कई बैंकों को अरबों का चूना लगाने का आरोप है। पिछले कुछ दिनों से कोठारी के भारत से बाहर भाग जाने की खबरें थीं, लेकिन उन्होंने इसका खंडन किया था। सीबीआई ने सोमवार को सुबह उनके बंगले पर छापा मारा है। सुबह से ही सीबीआई के अधिकारी उनसे पूछताछ में जुटे हैं। सीबीआई के आधा दर्जन अधिकारियों ने उनके स्वरूप नगर स्थित संतुष्टि बंगले पर छापा मारा है। उनसे पूछताछ जारी है। रविवार को विक्रम कोठारी को कानपुर में एक निजी शादी समारोह में देखा गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल होना शुरू हो गई थी। रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी पर 5000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का अआरोप लगा है। उन्होंने कई बैंको से हजारो करोड़ का लोन लिया था। इसके बाद पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रहीं थी कि वो हजारों करोड़ का गबन कर विदेश भाग गए हैं। इसके बाद विक्रम कोठारी ने बयान दिया था कि वो शहर में ही हैं। काम के सिलसिले में उनका अक्सर विदेश जाना होता है। सीबीआई ने सोमवार को कोठारी के कानपुर स्थित तीन ठिकानों पर छापे मारे हैं।