पाटीदार नेता एवं नव निर्माण सेना के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने सोमवार को कहा कि वह मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे. एक कार्यक्रम में शामिल होने आए हार्दिक ने कहा, मैं मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय रहूंगा और बीजेपी के खिलाफ प्रचार करूंगा. उन्होंने कहा, मैं मध्यप्रदेश में बार-बार आऊंगा. किसी को दिक्कत है तो रोककर दिखाए. हार्दिक ने बताया, मेरा मध्यप्रदेश में आना किसी को पसंद न आए, तो न आए. लेकिन यहां पर आकर किसानों की भी बात करूंगा, रोजगार एवं युवाओं को अच्छी शिक्षा की भी बात करूंगा.मध्यप्रदेश की जनता को सिर्फ़ जागृत करने के लिए आया हूँ।सातवाँ वेतन आयोग कर्मचारी को लागू हो गया लेकिन किसान की दुगनी आय कब लागू होगी ? शिवराज मामा किसान विरोधी है और किसान का ख़ून पी रहे हैं।प्रदेश का किसान एकजुट हो और आपके बाजुओ का दम अत्याचारी भाजपा सरकार को दिखाओ।बीजेपी एवं इससे जुड़े संगठनों का नाम लिए बगैर हार्दिक ने कहा, जो हिन्दू एवं मुसलमान की राजनीति करते हैं. देश को तोड़ने की बात करते हैं. उसे वह लोग जातिवाद नहीं कहते. उसे वह लोग राष्ट्रवाद कहते हैं.
|