उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के साथ वार्ता का सुझाव देने वाले उन लोगों को करार हमला किया है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए उन देशों के साथ बातचीत करना संभव नहीं है, जो बंदूक चलाने का प्रशिक्षण देते हैं। उनकी यह प्रतिक्रिया जम्मू एंड कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के उस बयान के बाद आया है, जिसमें मुफ्ती ने कहा था कि राज्य में खूनी संघर्ष को समाप्त करने के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत आवश्यक है। विश्व मामलों पर भारतीय परिषद को संबोधित करते वक़्त पाकिस्तान का नाम लिए बिना नायडू ने कहा कि यह चौंकाने वाला है कि कुछ शिक्षित नेता यह सुझाव दे रहे हैं कि हमें हमारे उन पड़ोसियों के साथ बातचीत करनी चाहिए, जो सीमा पार आतंकवाद को प्रोत्साहित कर रहे हैं और समस्याएं खड़ी कर रहे हैं। हम उनके साथ बातचीत नहीं कर सकते, जो हमारे खिलाफ उन्हें बंदूकों का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
|