नई दिल्ली : केंद्र सरकार में काम कर रही महिला कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शी-बॉक्स लांच किया गया है. शी-बॉक्स को लांच के वक्त केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा फिलहाल यह सिर्फ केंद्रीय महिला कर्मचारियों के उपलब्ध होगा. वक्त के साथ इसका विस्तार किया जाएगा, सरकारी के अलावा इस प्लेटफॉर्म पर निजी कर्मचारी भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही ऑफिस और कामकाज की जगह पर होने वाले उत्पीड़न की प्रकृति के लिए राष्ट्रीय स्तर का सर्वे कराने की योजना बना रही है. केंद्र या राज्य महिला कर्मचारियों के लिए अभी तक इस तरह का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नहीं है. यह पहला ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जहां पर केंद्रीय महिला कर्मचारी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगी.
शी-बॉक्स को अंग्रेजी के शब्द SHE से परिभाषित किया गया है. इसका मतलब है (सेक्सुअल हैरसमेंट इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स), मेनका गांधी ने कहा कि इस बॉक्स का सीधा संबंध मंत्रालय से होगा. विभाग की आंतरिक शिकायत को इंटरनल कंप्लेन कमेटी के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद अधिकारी इसकी जांच करेंगे. इंटरनल कंप्लेन कमेटी नियमों के मुताबिक कार्रवाई करेगी और शिकायत की स्थिति के बारे में पीड़िता को पूरी जानकारी देगी.
|