सरिया (गिरिडीह) : छठ महापर्व को लेकर लगभग हर जगह के जलाशयों की साफ-सफाई की जा रही है. वहीं सरिया के राय तलाब के पास किसी असमाजिक तत्व ने इस महापर्व में विध्न पैदा करने की कोशिश की है. उसकी कोशिश कुछ हद तक सफल भी हो गई. दरअसल, राय तालाब के पास किसी ने एक मिट्टी के बर्तन में विस्फोटक भर कर रख दिया था।तालाब के पास खल रहे एक बच्चे सूरज ने खेलते-खेलते उस बर्तन को छू लिया. उसने जैसे ही उस बर्तन को हाथ लगाया उस बर्तन में विस्फोट हो गया।विस्फोट होने से 12 वर्षीय बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. उसका दाहिना हाथ काफी जख्मी हो गया. यह घटना सरिया थाना क्षेत्र की हैं।सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।